मुंबई : कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद बढ़ता जा रहा है..कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुणाल कामरा ने नाम लिए बिना डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था.जिसके बाद शिवसैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा है.शिंदे गुट के समर्थकों ने एक स्टूडियो में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की.आरोप है कि इसी स्टूडियो में कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था..शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा से माफी की मांग की है.वहीं तोड़फोड़ के मामले में शिवसेना शिंदे के नेता राहुल कनाल समेत 40 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.राहुल कनाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है..तो वहीं कुणाल कामरा पर भी केस दर्ज करवाया गया
हैबिटेट स्टूडियो ने किया बंद करने का फैसला
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में हैबिटेट सेंटर ने लिखा कि हम हैरान हैं और तोड़फोड़ से हैरत में हैं। अपने विचारों के लिए कलाकार खुद जिम्मेदार हैं। हम तब तक अपना काम बंद कर रहे हैं जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए एक मंच देने का अच्छा तरीका नहीं खोज लेते। कलाकार जो भी कंटेट साझा करते हैं हम उसमें शामिल नहीं होते हैं। लेकिन हाल के मामले में हमें कसूरवार ठहराया गया।
हम कलाकारों, दर्शकों और लोगों को बातचीत के लिए बुलाते हैं। वह अपने विचार स्वतंत्र रूप से साझा करते हैं।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ के ट्रैक ‘भोली सी सूरत की धुन’ पर एक गाना बनाया और एक दिग्गज नेता के बारे में मजाक करते हुए उन्हें बिना नाम लिए ‘गद्दार’ कहा, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो गया। यह मजाक एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की।
कौन है कुणाल कामरा?
कुणाल कामरा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल कामरा को उनके बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इससे पहले कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी पर भी टिप्पणी करने के लिए विवादों में घिर चुके हैं।