जल्द हो रही Google Pixel 9a की भारत में एंट्री

AbhijitTechNews1 month ago24 Views

नई दिल्ली: दुनिया की जानी मानी कम्पनी गूगल अपनी पिक्सल 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन 16 अप्रैल को भारत में उपलब्ध कराने जा रहा है। इस फोन में बड़ी बैटरी के साथ कई शानदार AI फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। फोन का डिजाइन भी काफीबेहतर हैं क्योंकि इसमें कोई कैमरा बंप देखने को नहीं मिलता।

भारत में 16 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री करने वाला है।
क्या आप भी Google के सबसे सस्ते फोन का इंतजार कर रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, Pixel 9a भारत में 16 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री करने वाला है। डिवाइस 10 अप्रैल को पहले अमेरिका, कनाडा और यूके में उपलब्ध होगा। बता दें कि इस महीने 19 मार्च को कंपनी ने पहले ही इस डिवाइस को रिवील किया था लेकिन ‘Component Quality Issue’ के चलते इसे सभी के लिए उपलब्ध करने में देरी हुई।

इस फोन मे क्या है खास फीचर्स
Pixel 9a कई अपग्रेड लाता है, जिसमें एक नया शानदार डिजाइन देखने को मिल रहा है जो रेगुलर कैमरा बम्प को हटाता है, इसके बजाय इस फोन में एक फ्लश रियर कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 6.3-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है, जो कि Pixel 8a की छोटी 6.1-इंच स्क्रीन और कम ब्राइटनेस लेवल से एक बड़ा अपग्रेड ऑफर कर रहा है।

शानदार कैमरा
Pixel 9a में गूगल का कस्टम-बिल्ट Tensor G4 प्रोसेसर मिल रहा है। 8GB RAM के साथ डिवाइस बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है। डिवाइस में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल रहा है। यही नहीं फोन में खास मैक्रो मोड भी जोड़ गया है, जो क्लोज-अप शॉट्स के लिए प्राइमरी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करता है। सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल
रहा है।
कीमत और ऑफर
अगर इस फोन के कीमत की बात करें, तो इसे 49,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड पर डिस्काउंट के साथ 24 माह का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...