नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल एक लक्जरी कार पर बड़ा हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला मॉस्को में रूसी खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के बाहर हुआ। बताया जा रहा है कि कार में अचानक ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लेकिन पुतिन किस कार में सफर कर रहे थे, जो हमले के बाद भी बच गए
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पसंदीदा कार है लिमोजिन
लिमोजिन कार रूसी राष्ट्रपति की पसंदीदा लग्जरी कार है. वह अकसर इस कार का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए हैं. इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों को भी ये कार गिफ्ट कर चुके हैं. उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को भी यह कार गिफ्ट की थी. यूक्रेन युद्ध के बाद से ही पुतिन की सुरक्षा को लेकर रूसी एजेंसियां सतर्क हैं, लेकिन हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उनकी मौत की भविष्यवाणी भी की थी, जिसके बाद पुतिन को अपने ही लोगों से खतरे का अंदेशा था. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी का प्रबंधन राष्ट्रपति संपत्ति विभाग द्वारा किया जाता है, जो राष्ट्रपति के ट्रांसपोर्ट का काम संभालता है।
सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहते हैं पुतिन
हाल में मरमंस्क में संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा गार्डों की तलाशी ली गई थी. द सन के हवाले से एक रूसी चैनल से एक पूर्व बॉडीगार्ड ने कहा की पुतिन को अपनी जान का कितना डर है. कि पुतिन को अपने कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है. पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां इतनी सतर्क रहती हैं कि एफएसओ एजेंट उनके भाषण स्थलों के पास कूड़ेदानों, सीवर कवरों की जांच करते हैं. ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई हैं कि राष्ट्रपति सार्वजनिक जगहों पर भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं. क्रेमलिन के एक सूत्र ने द सन को बताया कि उनकी सुरक्षा में एक पूरी सेना लगी हुई है।
कितनी महंगी है पुतिन की लिमोजिन?
अगर इस कार की कीमत की बात करें तो आप हैरान रह जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Aurus Senat Limousine की कीमत 2,75,000 पाउंड (लगभग 3.05 करोड़ रुपये) है। ये सुपर लग्जरी कार इतनी भारी है कि इसका वजन लगभग 7,200 किलोग्राम है, जो एक कॉमर्शियल बस के वजन के बराबर है। पूरी तरह बुलेटप्रूफ होने के कारण इस कार का वजन इतना ज्यादा है।