मुंबई : आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया।. मुंबई ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है. रिकेलटन 62 रन और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद रहे. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने कमजोर पड़े. MI ने KKR को 116 रन पर ऑलआउट कर दिया. अश्विनी कुमार ने सबसे ज्यादा 3 ओवर में 4 विकेट लिए.
मैच पर एक नजर
सोमवार को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बनाए थे MI से अश्विनी ने आंद्रे रसेल (5 रन), मनीष पांडे (19 रन), रिंकू सिंह (17 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) को आउट किया. दीपक चाहर को 2 विकेट मिले. ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला. कोलकाता से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए. kkr से आंद्रे रसेल ने रोहित शर्मा (13 रन) के बाद विल जैक्स (16 रन) को कैच आउट कराया। रिकेलटन 62 रन और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में मुंबई ने रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर प्रशंसकों को चेहरे पर मुस्कान ला दी। इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था।
कौन हैं अश्विनी कुमार जिसने पलटी बाजी
23 साल के पेसर अश्विनी कुमार मोहाली के झंझेडी गांव में जन्मे अश्विनी को बचपन से ही आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि वह क्रिकेट में उनका खर्चा उठा सके, लेकिन काफी संघर्ष झेलते हुए अश्विनी ने अपनी हिम्मत नहीं हारी। वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले अश्विनी ने 4 विकेट लेकर खूब महफिल लूटी। इस मैच में उनके कमाल के प्रदर्शन के बाद उनके पिता हरकेश कुमार और माता मीनू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्या बोला?
केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी। मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था और इस पर 180-190 रन बनने चाहिए थे। कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज सामूहिक रूप से नाकाम रहे। रहाणे को केकेआर ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है। उपकप्तान वेंकटेश अय्यर अब तक इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में साइन किया था।