मनोज कुमार, निधन से बिखरा बॉलीवुड आज पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ विदाई

AbhijitEntertainmentNews3 weeks ago15 Views

मुबंई : भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे निधन हुआ। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार जुहू के पवनहंस श्मशान घाट में किया गया। यहां अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा और राजपाल यादव समेत कई कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।अपनी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 87 साल के थे उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। स्वास्थ संबंधी समस्याओं से जूझते हुए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोज कुमार लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में उनकी देखभाल की जा रही थी। अपनी यादगार फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले मनोज कुमार के निधन ने लोगों को गमगीन कर दिया है। आज पूरा देश अपने भारत कुमार को याद कर रहा है। बॉलीवुड के सितारे और कई नामी लोग उनके जाने के गम को जाहिर कर रहे हैं। यहां देखें उनके निधन के बाद किसने क्या कहा।

https://twitter.com/PTI_News/status/1908418379859247249?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1908418379859247249%7Ctwgr%5Ea73bca535e621de4cfeec0aa31babb3dd9f96b1a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fmanoj-kumar-last-rites-pawan-hans-crematorium-today-live-updates-2025-04-05

राज बब्बर ने की भारत रत्न देने की मांग
अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने अभिनेता मनोज ‘भारत’ कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद कहा, “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एक रत्न खो दिया है, जिन्होंने हमेशा भारत की गरिमा, स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों को अपनी फिल्मों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत की महिमा को देश और विदेश में लोगों के सामने पेश किया। वह एक लेखक, अभिनेता, निर्देशक और एक नेक इंसान थे। उन्होंने हमेशा अपने प्यार से लोगों के दिलों में जगह बनाई। मुझे याद है जब मैं ‘शहीद उधम सिंह’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा था तो मैं उनके आशीर्वाद के लिए उनके पास गया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने उनसे कहा कि वह मुझे प्रेरित करते हैं। भगत सिंह को उनके चेहरे से पहचाना जाएगा। वह एक प्रेरणादायक व्यक्ति थे। उन्होंने फिल्म की टीम से मुलाकात की, बदलाव के सुझाव दिए, जिन्हें हमने फिल्म में शामिल किया। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हें भारत रत्न पुरस्कार मिलना चाहिए।”

श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमिताभ बच्चन
अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे।

https://twitter.com/PTI_News/status/1908403315781628408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1908403315781628408%7Ctwgr%5Ef101595f348be0389bce587b0f977bdb73536ffa%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-manoj-kumar-last-rites-begins-cremation-at-pawan-hans-bollywood-celebs-payes-tribute-read-details-23912422.html

मनोज कुमार के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोईं पत्नी
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।अभिनेता मनोज ‘भारत’ कुमार की पार्थिव देह को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए अग्नि को सौंपा गया। इससे पहले उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया था।

बड़ी आनंद महिंद्रा ने कही दिल छू लेने वाली बात
आनंद महिंद्रा ने भी दुख जाहिर करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने बचपन का कोई अहम हिस्सा खो दिया है। मेरे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई फिल्म मिस नहीं की। और मुझे याद है कि जब फिल्म पूरब और पश्चिम रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने जो देशभक्ति का जज्बा जगाया, वह अभूतपूर्व था। मनोज कुमार एक अभिनेता से हर परिवार के सदस्य बन गए। आज मैं परिवार के एक सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। ओम शांति’

https://twitter.com/anandmahindra/status/1907979378648289770

अजय देवगन ने किया पोस्ट
एक्टर अजय देवगन भी मनोज कुमार के निधन से आहत हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए अपना दुख बयां किया है। अजय देवगन ने लिखा, ‘मनोज कुमार जी सिर्फ सिनेमा के प्रतीक नहीं थे – वे मेरे परिवार की यात्रा में एक व्यक्तिगत मील का पत्थर थे। उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को रोटी कपड़ा और मकान में एक्शन डायरेक्टर के रूप में अपना पहला ब्रेक दिया। वहां से उनका सहयोग क्रांति तक जारी रहा और ऐसे क्षण बनाए जो अब भारतीय सिनेमा के सुनहरे इतिहास का हिस्सा हैं।’

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1908024356376109335

मनोज बाजपेयी ने जाहिर की संवेदना
गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, ‘मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा के एक स्तंभ को विदाई मिली है। उनकी कला ने भारत की भावना को अद्वितीय तरीके से व्यक्त किया। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।’

सुभाष घई ने मनोज कुमार को बताया लीजेंड
अभिनेता मनोज ‘भारत’ कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद फिल्म निर्माता- निर्देशक सुभाष घई ने कहा, “वह एक लीजेंड थे। वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति की भावना दिखाई और लोगों को यह समझाया कि भारत क्या है और भारत को कैसा होना चाहिए।”

https://twitter.com/PTI_News/status/1908410653817155904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1908410653817155904%7Ctwgr%5Ea73bca535e621de4cfeec0aa31babb3dd9f96b1a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fmanoj-kumar-last-rites-pawan-hans-crematorium-today-live-updates-2025-04-05

अभिनेता मनोज का अंतिम संस्कार
अभिनेता मनोज ‘भारत’ कुमार की पार्थिव देह को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए अग्नि को सौंपा गया। इससे पहले उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया था।

https://twitter.com/PTI_News/status/1908404793476784390?ref_src=twsrc%5Etfw

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...