मुबंई : मशहूर फिल्म निर्देशक-लेखिका और एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वहीं अब आयुष्मान खुराना की पत्नी व राइटर-डायरेक्टर ताहिरा कश्यप को दूसरी बार कैंसर हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस दर्दनीय खबर को बताया. ताहिरा ने कंफर्म किया कि उन्हें फिर से कैंसर का दर्द झेलना पड़ रहा है. एक बार फिर इस बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया है. बता दें, इससे पहले भी आयुष्मान खुराना की पत्नी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं. उनका पूरा इलाज हो चुका था. हर साल वह कैंसर डे पर लोगों को जागरूक भी करती हैं.
ताहिरा कश्यप ने दूसरी बार फिर कैंसर के दर्द की जकड़ में हैं. उन्होंने सलाह दी कि जांच करवाते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अभी भी मजबूत हैं. पूरी ताकत से इससे लड़ने वाली हैं. उन्होंने वर्ल्ड हेल्थ डे पर इस बारे में पोस्ट लिखा.
दूसरी बार हुआ कैंसर
ताहिरा ने यह खबर साझा करते हुए लिखा, “सात साल बाद फिर से या नियमित जांच की ताकत के बाद सामने आया है. मैं इसे दूसरे नजरिए से देखना चाहूंगी और सभी को यही सलाह दूंगी कि समय-समय पर मैमोग्राम (टेस्ट) जरूर करवाएं. मेरे लिए यह दूसरा राउंड है… और मैं अब भी मजबूत हूं.”