मुंबई : सनी देओल की जाट रिलीज हो गई। इस फिल्म को सोशल मीडिया जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जाट की सोशल मीडिया पर यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। मेकर्स ने जाट का खूब बज बनाया। एक्टर्स ने भी इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन अब इन सबकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो सनी देओल की जाट ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फिल्म को 600 अलग-अलग वेबसाइट पर लीक किया गया है। मेकर्स इसे ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन खबरें हैं कि लीक के ओरिजनल सोर्स का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। फिल्म की टीम लीक करने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। सनी देओल की ‘जाट’ को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर, एक्शन देख भौचक्के हुए दर्शक” लीक की खबर सुनकर मेकर्स परेशान हो गए हैं। इसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन में भी असर पड़ेगा।
फिल्म ‘जाट’ ने बुकिंग काउंटरों पर एक अच्छी शुरुआत की थी। भारत में प्री टिकट सेल में बिना ब्लॉक सीटों के 1 लाख 13 हजार 299 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। जिससे फिल्म ने 2.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। लेकिन ऑनलाइन लीक के बाद ये आंकड़ा गिर सकता है। ऐसा ही कुछ सिकंदर की रिलीज में भी हुआ था। बता दें, जाट अकेले इस हफ्ते रिलीज नहीं हुई है। इसके साथ साउथ स्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) भी आई है। दोनों की आपस में टक्कर है। X पर थिएटर के अंदर की फोटोज और वीडियोज सामने आ रह हैं। एक यूजर ने लिखा, “SORRY BOL” जाट करेगा सबकी खड़ी खाट या जाट की हो जाएगी खड़ी खाट ? बात “खिचड़ी” के पसंद और नापसंद की है । मुझे खिचड़ी पसंद नहीं । दूसरे यूजर ने छा गए जाट लिखा है। अन्य यूजर ने शेयर किया है कि फर्स्ट हाफ में फूल धमाका था अब इंटरवल के बाद का इंतजार है। फिल्म का कंपरेरिजन सलमान खान की सिकंदर के साथ हो रहा है।