IPL 2025 RCB vs PBKS बेंगलुरु की हार की हैट्रिक पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से रौंदा

AbhijitNewsSports1 week ago7 Views

बेंगलुरु : पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के 34वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया। पंजाब ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।पंजाब से युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए। नेहल वाधेरा ने 19 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेंगलुरु से टिम डेविड ने फिफ्टी लगाई। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा की शानदार बल्लेबाजी की मदद से आरसीबी को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी और पंजाब के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था और मैच को 14-14 ओवर कराने का फैसला किया गया था। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। आरसीबी की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर
पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 32 रन पर दो विकेट गंवा दिए। प्रभसिमरन सिंह 13 और प्रियांश आर्या 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंजाब का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा तो टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट भी गंवा दिया जो सात रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की टीम इस जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, आरसीबी की टीम की सात मैचों में यह तीसरी हार है और वह चार जीत के साथ आठ अंक लेकर फिलहाल चौथे स्थान पर है।

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...