लखनऊ : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025 के अपने 8वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 8 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 12 अंक हो गए हैं और वे गुजरात टाइटंस के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले विशाखापट्टनम में भी लखनऊ को मात दी थी और अब लखनऊ के होम ग्राउंड पर भी उन्हें हराकर दबदबा कायम कर लिया है। दिल्ली की टीम की तरफ से केएल राहुल ने दमदार पारी खेली जो कि अपनी पुरानी टीम के सामने खेल रहे थे। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया और मुकेश कुमार की दमदार गेंदबाजी के चलते लखनऊ की टीम को केवल 159 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य को पीछा करते हुए भी विकेट बचाते हुए आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
राहुल ने वॉर्नर को पीछे छोड़ा
केएल राहुल ने इसके साथ ही आईपीएल में 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 130 पारियों में यह उपलब्धि पूरी की और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 135 पारियों में आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थे। इस सूची में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 157 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि एबी डिविलियर्स 161 और शिखर धवन 168 पारियों के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
मुकेश कुमार चमके
इसके बाद मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को आउट किया जिन्होंने दो रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श भी मुकेश कुमार का शिकार बने। फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बडोनी ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन मुकेश कुमार ने बडोनी को बोल्ड किया। बडोनी 21 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। दिलचस्प बात यह रही कि कप्तान ऋषभ पंत सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उस वक्त उतरे जब लखनऊ की पारी समाप्त होने में दो गेंद शेष थी।
छक्का लगाकर दिलाई जीत
पोरेल के साथ साझेदारी टूटने के बाद क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल आए और उन्होंने राहुल के साथ साझेदारी निभाई। राहुल और अक्षर ने गियर बदला और तेजी से खेलना शुरू किया। राहुल ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर प्रिंस यादव की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के लिए राहुल ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल 20 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। राहुल और अक्षर के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अविजित साझेदारी हुई। लखनऊ के लिए दोनों विकेट मार्करम को मिले। इस तरह दिल्ली ने इस सीजन लखनऊ के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते।