Sri Lanka Bus Accident : पलक झपकते ही चली गई 17 लोगों की जान, 25 लोग हुए घायल, मची अफरातफरी

AbhijitNewsWorldAsia2 months ago23 Views

कोलंबो। श्रीलंका के प्रांत ‘सेंट्रल प्रोविंस’ स्थित कोटमाले क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक ने पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, इस दौरान बस फिसलकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि बस में सवार घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई,कितने लोग घायल हुए हैं?
श्रीलंका के सेंट्रल प्रोविंस के कोटमाले क्षेत्र में एक बस खाई में गिरने के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बस चालक ने पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश की। इस दौरान बस फिसल गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की वजह से बस का संतुलन खो बैठा और यह एक बड़ा दुर्घटना का कारण बना।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...