नई दिल्ली : के गृहमंत्री अमित शाह की हत्या की साजिश में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों एक वॉट्सएप ग्रुप में जुड़े थे, जहां शाह के अलावा बिक्रम मजीठिया और रवनीत बिट्टू की हत्या की साजिश रची जा रही थी।‘वारिस पंजाब दे’ और ‘अकाली दल मोगा’ नाम से बने दो वॉट्सएप ग्रुप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या की साजिश रची जा रही थी। इससे पहले इस पर कुछ काम हो पाता, चैट लीक हो गई। खुलासा हुआ कि हिटलिस्ट में गृहमंत्री के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम भी शामिल है। साजिश रचने वाले लोग अमृतपाल के समर्थक हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट के तहत जेल में बंद है। अमृतपाल की सजा बढ़ाए जाने की वजह से ये लोग गुस्से में हैं। उनके टारगेट पर तीन लोग हैं. एक जिसकी वजह से अमृतपाल को सजा मिली मतलब रवनीत बिट्टू दूसरा जिसने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये दिए यानी बिक्रम मजीठिया और तीसरा वो जिसने तीसरी बार अमृतपाल पर NSA लगाया है यानी अमित शाह।