Bollywood Actor Mukul Dev का निधन, रोते हुए भाई राहुल देव ने मुकुल को दी अंतिम विदाई, सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि

AbhijitNewsEntertainment1 month ago14 Views

मुबंई ः अभिनेता राहुल देव के भाई और पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता कथित तौर पर 8 से 10 दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। 23 मई, 2025 को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। राहुल देव के भाई, मुकुल अकेलेपन से पीड़ित थे, और इसका खुलासा उनके को-एक्टर रह चुके विंदू दारा सिंह ने किया था। मुकुल देव ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को निजी रखा। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि एक्टर शादीशुदा थे और एक बेटी के पिता है।

राहुल देव ने किया इमोशनल पोस्ट
राहुल देव ने इंस्टाग्राम पर मुकुल की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मुकुल को मिला अपार प्रेम और शुभकामनाएं उनके लिए बहुत मायने रखती हैं।

विंदू दारा सिंह बोले- मुकुल देव अकेलेपन से जूझ रहे थे
सन ऑफ सरदार में मुकुल देव के साथ विंदू दारा सिंह ने काम किया था। ईटाइम्स से बातचीत में विंदू ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि वह किसी बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन वह शराब बहुत पीते थे और गुटखा भी खाते थे। उनका वजन बहुत बढ़ गया था और वह अकेलेपन से जूझ रहे थे। उनकी एक बेटी है, लेकिन वह भी उनके साथ नहीं रहती थी।

मुकुल अपनी मां से बहुत करीब थी
विंदू दारा सिंह ने एएनआई से बातचीत में बताया कि भले ही मुकुल पर्दे पर लोगों को हंसाते रहे, लेकिन पर्सनल लाइफ में वह अपनी मां के निधन के बाद गहरे दुख और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। विंदू ने बताया कि मुकुल अपनी मां से बहुत अटैच थे और जब उनकी मां का निधन हुआ तो वह डिप्रेशन में चले गए। उनके पास उनकी मां उनका ध्यान रखने के लिए नहीं थी। उनके स्वास्थ्य पर भी इस सदमे का गहरा असर पड़ा, जिससे उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा. विंदू ने ये भी बताया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग के वक्त अजय देवगन सहित पूरी टीम ने उन्हें अपने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा इससे वह मोटिवेट भी हुए और अपना हेल्थ थोड़ा सुधारा भी था।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...