Bollywood Actor सोनू सूद की पत्नी का हुआ रोड एक्सिडेंट, अभिनेता ने बताया कैसी है हालत

AbhijitEntertainmentNews3 months ago44 Views

मुंबई: अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का मुंबई-नागपुर हाइवे पर आज भीषण एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनको चोटें आई हैं। अब उनकी हालत पर अभिनेता सोनू सूद ने जानकारी साझी की है। सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद की पत्नी की कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना काफी तेज रफ्तार में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, हादसे के दौरान कार में सवार सोनू सूद की पत्नी और उनके भांजे को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी पत्नी सोनाली और उनके भांजे को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हालांकि अभी तक परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कोई बयान सामने नहीं है।

सोनू ने बताया अब ठीक हैं पत्नी
एएनआई के साथ बात करते हुए सोनू सूद ने पत्नी की हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “अब वह ठीक हैं। भगवान की कृपा से बच गई हैं। ओम साई राम।”

नागपुर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सोनाली सूद का एक्सिडेंट सोमवार देर रात को नागपुर में हुआ था। वो अपनी बहन के बेटे और एक अन्य महिला के साथ कहीं जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक, उनकी कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हालांकि, किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं। घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार के आगे का हिस्सा काफी बुरी तरह डैमेज हुआ है।

घटना से उबर रहीं हैं सोनाली
सोनाली फिलहाल नागपुर में हैं, जहां वो इस घटना से उबर रही हैं। सोनू सूद घटना की जानकारी मिलते ही सीधे नागपुर पत्नी के पास पहुंच गए हैं। जिसके बाद अब सोनू पत्नी के ही साथ हैं।

1996 में हुई थी सोनू और सोनाली की शादी
सोनू सूद ने साल 1996 में सोनाली से शादी की थी। कपल के दो बेटे भी हैं, जिनका नाम अयान और इशांत है। सोनाली सोनू सूद की फिल्म फतेह में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी थीं।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...