Chhorri Teaser: ‘छोरी 2’ का डरावना टीजर हुआ रिलीज, फिल्म में नुसरत भरुचा की वापसी

AbhijitNewsEntertainment5 months ago46 Views

फिल्म ‘छोरी 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। यह ‘छोरी’ फिल्म की अगली कड़ी है। इस बार भी फिल्म में नुसरत भरुचा नजर आ रही हैं। फिल्म के टीजर में रोंगटे खड़े कर देना वाले खौफनाक दृश्य नजर आ रहे हैं। कहानी की भी कुछ हद तक झलक फिल्म के टीजर में मिलती है। साल 2021 में फिल्म ‘छोरी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसमें एक सामाजिक कुरीति को भूतों की कहानी के साथ जोड़कर दिखाया गया था। अब इस फिल्म का अगला पार्ट यानी ‘छोरी 2’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। इस फिल्म के हालिया रिलीज टीजर में अभिनेत्री नुसरत भरुचा नजर आ रही हैं। वह पहली फिल्म का भी हिस्सा थीं। ‘छोरी 2’ के टीजर में भी पिछली फिल्म की तरह की हॉरर, ड्रामा नजर आ रहा है।

रोंगटे खड़े कर देगा ‘छोरी 2’ का टीजर
ये टीजर रोंगटे खड़े कर देना वाला है. इस बार मेकर्स ने सोहा अली खान को भी कास्ट किया है. उनका किरदार काफी ज्यादा खतरनाक लग रहा है. इस फिल्म में हमें नुसरत और सोहा एक दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगी. दोनों को एक साथ देखना दिलचस्प रहेगा.

फिर से खौफ से भरी कहानी
फिल्म ‘छोरी 2’ के टीजर को प्राइमवीडियोइन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी साझा किया है। इसके साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘एक बार फिर, वो खेत, वो खतरा और वो खौफ’। टीजर में भी यही सब बातें नजर आती हैं। नुसरत भरुचा का किरदार अपने आपको एक खेत में खौफनाक परिस्थितियों में घिरा हुआ पाता है। टीजर में छोटी-छोटी लड़कियां भी नजर आती हैं, साथ ही भूत भी नजर आते हैं। डरावना म्यूजिक टीजर में कहानी को और प्रभावित बना रहा है।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...