Delhi Murder Case: दो मर्दों संग पति बना रहा था संबंध, पत्नी को देखते ही किया मर्डर

AbhijitDelhi NCRNewsStates1 month ago22 Views

दिल्‍ली : दिल्‍ली के सत्यम एंक्लेव इलाके में बीते 28 मार्च को बैग में मिली महिला की लाश को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। महिला की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी अंजू उर्फ अंजलि के रूप में हुई है। वो 5 दिन पहले ही पति आशीष झा के साथ बिहार से दिल्‍ली आई थी। जांच में सामने आया है कि समलैंगिक संबंधों में आड़े आने के चलते पति ने ही दो दोस्‍तों के साथ मिलकर पत्‍नी की हत्या की थी। जानकारी के मुताबिक आशीष, अभय उर्फ सोनू और विवेकानंद के बीच समलैंगिक रिश्ते थे। एक दिन तीनों कमरे में संबंध बना रहे थे। इस दौरान अंजू वहां पहुंच गई और उसने तीनों को आपत्तिजनक अवस्‍था में देख लिया। समलैंगिक रिश्‍तों की पोल ना खुल जाए इसलिए पति आशीष ने अपने गे दोस्‍तों के साथ मिलकर अंजू की हत्या कर दी। शव की शिनाख्‍त ना हो इसलिए उसने ईंट से अंजू का चेहरा बिगाड़ दिया और लाश को बेड बॉक्‍स में रखकर फरार हो गया। हत्या की वजहों के बारे में विवेकानंद बार-बार अपने बयान बदल रहा है। वहीं सोनू ने समलैंगिकता के चलते हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

पत्नी के सोने के बाद बना रहे थे समलैंगिक संबंध
देर रात अंजू दूसरे कमरे में सो रही थी, इस बीच उसकी आंख खुली तो उसने तीनों को अनैतिक कार्य करते देखा। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू किया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी विवेकानंद ने बताया कि हत्या के बाद शव बैग में डालकर फिलहाल बेड में छिपा दिया। साजिश के तहत शव मेरठ के पास गंग नहर में फेंकना था। वारदात के बाद आशीष डर गया और रात को फ्लैट छोड़कर जयपुर भाग गए, लेकिन सोनू और विवेकानंद को लगा कि शव ठिकाने नहीं लगाया तो वह पकड़े जाएंगे। रोज शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं लग रहा था। इस बीच विवेकानंद घर पर अगरबत्ती जलाने के अलावा फिनाइल का पोंछा लगा रहा था। शुक्रवार को राज खुला तो सोनू मौके से भाग गया, पुलिस ने विवेकानंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद हत्याकांड से पर्दा उठ गया।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...