कटड़ा : बीते माह 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद मां वैष्णो की यात्रा में भारी कमी लगातार जारी है। हालांकि बीते माह के पहले पखवाड़े तक जहां रोजाना 40 हजार से 45 हजार के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) को लेकर आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे थे। वही वर्तमान में यह आंकड़ा गिरकर 13000 से 16000 के मध्य पहुंच गया है।
व्यापारी वर्ग हताश
हालत यह है कि एक और जहां व्यापारी वर्ग पूरी तरह से मायूस हो चुका है तो दूसरी और मां वैष्णो देवी भवन परिसर हो या फिर मार्ग या फिर आधार शिविर कटड़ा या फिर रेलवे स्टेशन हर तरफ वीरानगी छायी हुई है और इक्का-दुक्का ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं।श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा सुप्रीडेंट जुगल किशोर शर्मा का कहना है कि बीते मांह पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष लोगों की हत्या के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा में भारी कमी लगातार जारी है हालत यह है कि वर्तमान में मात्र 15% से 25% के बीच ही ट्रेन द्वारा श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं।
धर्मनगरी दिखीं वीरान
विशेष रूप से मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। मौजूदा समय में हर दिन औसतन 12 से 13 हजार श्रद्धालु मां के भवन के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। मंगलवार शाम छह बजे तक 12 हजार 600 श्रद्धालु मां के दरबार के लिए रवाना हुए। इनमें लगभग 70 प्रतिशत श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर से ही संबंधित थे। पहले गर्मी के इस मौसम में हजारों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाली धर्मनगरी अब वीरान नजर आ रही है। स्थानीय दुकानदारों, होटल व्यवसायियों और तीर्थ यात्रा से जुड़े लोगों की आमदनी पर इसका सीधा असर पड़ा है। श्रद्धालु व पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं।
आसानी से मिल रहा हेलिकॉप्टर का टिकट
मौजूदा हालात को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सभी व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहा है। श्राइन बोर्ड के अनाउंसमेंट बूथों से लगातार सूचित किया जा रहा है कि जिन श्रद्धालुओं को भवन (वैष्णो देवी) के लिए हेलिकॉप्टर टिकट की आवश्यकता है वे निहारिका भवन स्थित काउंटर से शीघ्र संपर्क करें। इन दिनों में कई माह तक हेलिकॉप्टर की बुकिंग एडवांस में रहती थी और तुरंत टिकट नहीं मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।श्राइन बोर्ड के कर्मचारी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और यात्रियों को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे ड्यूटी पर हैं। हेलिकॉप्टर सेवा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती भी अतिरिक्त रूप से की गई है। स्थानीय प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।