Ipl 2025 KKR vs PBKS: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, प्रियांश और प्रभसिमरन के अर्धशतक पर फिरा पानी, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

AbhijitNewsSportsYesterday3 Views

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले में आज कोलाकात नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्‍स से हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने बेहतरीन शुरुआत के चलते 20 ओवर में 201 रन बनाए दिए। 202 रन चेज करने उतरी कोलकाता ने 1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे कि तभी तूफानी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। ऐसे में मैच रोकना पड़ा और मैदान को कवर किया गया। अभी कोलकाता को जीत के लिए 195 रनों की दरकार है।

कोलकाता में दहाड़े पंजाब के शेर, प्रियांश और प्रभसिमरन के बीच सबसे बड़ी साझेदारी; टूटे रिकॉर्ड
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी हुई। यह इस आईपीएल में किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा कोलकाता के खिलाफ निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल का 44वां मैच कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। उनके इस फैसले को प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने सही साबित किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई, जिसने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी हुई। यह इस आईपीएल में किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा कोलकाता के खिलाफ निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी। प्रियांश और प्रभसिमन का बल्ला इस मैच में जमकर गरजा। दोनों ने कोलकाता के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं। प्रियांश ने अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा 27 गेंदों में पूरा किया जबकि प्रभसिमरन ने 38 गेंदों में अर्धशतक लगाया। दोनों क्रमश: 69 और 83 रनों की पारियां खेलकर पवेलियन लौटे। 23 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांश आईपीएल 2025 में पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने 222* रन बना लिए। इस मामले में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस आईपीएल में पावरप्ले में 213 रन बनाए।

बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
कोलकाता में तेज बारिश और आंधी के कारण मुकाबला आईपीएल 2025 का 44वां मैच रद्द कर दिया गया। शनिवार को ईडेन गार्डंस में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता की टीम ने सिर्फ एक ओवर खेला। बारिश के कारण मुकाबला रुका और फिर रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं।

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...