लखनऊ : पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आठ विकेट से हराकर इस सत्र की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर 52 और नेहल वधेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह ने 34 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली। प्रियांश 8 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ से दिग्वेश राठी को 2 विकेट मिले।
पंजाब की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को पहला झटका 26 रन के स्कोर पर लगा। दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। इसके बाद मोर्चा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 84 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान दिग्वेश राठी ने प्रभसिमरन को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। उन्होंने महज 23 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का चौथा पचासा पूरा किया। वह 44 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान श्रेयस को नेहल वढेरा का साथ मिला। दोनों ने 37 गेंदों में 67 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई। अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा जबकि नेहल ने 43 रन बनाए।
लखनऊ की पारी
इस से पहले लखनऊ से मिशल मार्स बिना खाता खोले ही आउट हुए. निकोलस पूरन ने 44, आयुष बडोनी ने 41 रन की पारियां खेलीं। ऐडन मार्करम ने 28 और अब्दुल समद ने 27 रन, डेविड मिलर ने 19 रन बनाए. ऋषभ पंत दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंजाब से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।