IPL 2025 LSG vs MI: रोमांचक मैच में मुंबई की हार, हार्दिक और सुर्या भी नहीं दिला सके जीत

AbhijitNewsSports3 weeks ago17 Views

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले मेंरोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई के पास लखनऊ के 203 रन का कोई जवाब नहीं था। मुंबई की टीम की यह इस सीजन तीसरी हार रही। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहीं मुंबई
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। विल जैक्स 7 गेंद में पांच रन ही बना सके। रयान रिकल्टन भी 5 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। नमन और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 69 रन की साझेदारी हुई। नमन धीर ने 24 गेंद में 46 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 43 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा 23 गेंद में 25 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। हार्दिक पांड्या 16 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। सैंटनर दो रन बनाकर नाबाद रहे। शार्दुल, आकाशदीप, आवेश और दिग्वेश ने 1-1 विकेट लिए।

तिलक के रिटायर्ड आउट पर हार्दिक ने कहा
मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’

लखनऊ की बल्लेबाजी ने दिखाया दम
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को मिचेल मार्श और एडन मार्करन ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। मिचेल मार्श 31 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। पारी में उन्होंने दो छक्के और नौ चौके लगाए। निकोलस पूरन 6 गेंद में 12 रन ही बना सके। कप्तान ऋषभ पंत 6 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। आयुष बडोनी 19 गेंद में 30 और एडन मार्करम 38 गेंद में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब्दुल समद चार और डेविड मिलर 14 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। आकाशदीप खाता नहीं खोल सके। हार्दिक ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर पांच विकेट हॉल पूरा किया।

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...