जयपुर: कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 117 रन पर समेट दिया। इसी के साथ रियान पराग की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 16.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 100 रन से हार गई, जो उनकी दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले आरसीबी ने 2023 में राजस्थान को 112 रन से हराया था। वहीं, मुंबई की किसी भी टीम के खिलाफ यह तीसरी बड़ी जीत है।
मुंबई की पारी
रेयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। महीश तीक्षणा ने रेयान को बोल्ड किया। वह 38 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 53 रन बनाए। दोनों ने इस सत्र का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा और रियान पराग ने एक-एक विकेट हासिल किया।
राजस्थान गेंदबाजी और बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम
राजस्थान के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जोफ्रा आर्चर ने अपने दो ओवरों में 10 की इकॉनमी से 20 रन लुटाए, जबकि स्पिनर महेश तीक्ष्णा प्रभावी नहीं दिखे। अन्य गेंदबाजों में भी विकेट निकालने का अभाव रहा, जिससे मुंबई के बल्लेबाज खुलकर खेले बाद में 218 रन चेज करने उतरी राजस्थान की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी का शिकार किया। वैभव इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। उनके जोड़ीदार यशस्वी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रहे और 2 छक्के खाने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कप्तान रियान पराग और नीतीश राणा ने पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया लेकिन वह काफी नहीं था। चौथे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने राणा (9) को और अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रियान पराग (16) को पवेलियन भेज दिया। 5वें ही ओवर में बुमराह ने शिमरोन हेटमायर को स्काई के हाथों कैच आउट कराया। हेटमायर गोल्डन डक का शिकार हुए।
मुंबई की लगातार छठी जीत
लगातार छठी जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। 11 में सात मैच जीतकर उनके खाते में 14 अंक हैं और नेट रन रेट 1.274 हो गया है। वहीं, राजस्थान छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। उनका नेट रन रेट -0.780 हो गया। दूसरे स्थान पर आरसीबी है जिसने 10 मैचों में सात मुकाबले जीते हैं और नेट रन रेट 0.521 हैं। उनके खाते में भी 14 अंक हैं। पंजाब 13 अंकों के साथ तीसरे और गुजरात 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। मुंबई की 2012 के बाद जयपुर में राजस्थान के खिलाफ पहली जीत है।