बॉलीवुड अभिनेत्री Jacqueline Fernandez की मां किम आईसीयू में हुईं भर्ती? लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे घरवाले

AbhijitNewsEntertainment9 months ago69 Views

मुंबई : जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज को आज आईसीयू में भर्ती कराया गया है। किम की हालत के बारे में अभी कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जैकलीन का पूरा परिवार लीलावती हॉस्पिटल पहुंच चुका है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत खराब है इसलिए उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है। जैकलीन की मां की हालत अब कैसी है इस बात की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन ने अपने सभी पेशेवर काम रोक दिए हैं ताकि वह अपनी मां के साथ रह सकें। 2022 में भी जैकलीन की मां किम को स्ट्रोक हुआ था, तब उन्हें बहरीन के अस्पताल में भर्ती किया गया था। किम बहरीन में रहती हैं और उनकी पृष्ठभूमि मलेशियाई और कनाडाई है। उनके नाना कनाडाई थे और परदादा गोवा, भारत से थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन को आखिरी फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था, जिसमें वह सोनू सूद के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा जैकलीन ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा जैकलीन ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगी। इन दोनों ही फिल्मों में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...