Kapil Sharma की Kis Kisko Pyar Karun 2 का पोस्टर रिलीज, ईद के मौके पर दी अपने फौन्स को खुशखबरी

AbhijitEntertainment3 weeks ago14 Views

दिल्ली : आज, 31 मार्च को पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है, और इस बीच प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया है। कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का पहला पोस्टर शेयर किया। जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है इस पोस्टर में वह ऑफ-व्हाइट शेरवानी और सहरा पहने हुए दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं, और उनका चेहरा हल्का चौंका हुआ दिख रहा है। उनके साथ उनकी ऑन-स्क्रीन बेगम भी हैं, जो ब्लू लहंगे, सहरा और घूंघट में सजी हुई हैं, लेकिन उनके चेहरे का कोई दृश्य नहीं है। पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक।”

फिल्म की स्टारकास्ट
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म के साथ कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस पारुल गुलाटी, आश्रम फेम बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आएशा, मंजोत सिंह, सुशांत सिंह और कॉमेडियन जैमी लीवर भी नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...