भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ इस सीजन का अपना पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली अपना पहला मैच आज यानी 24 मार्च को लखनऊ के साथ खेल रही है। इस मैच में राहुल नहीं खेल रहे हैं और अब इसकी वजह भी सबके सामने आ गई है।
मैच नहीं खेलने की ये है वजह ?
आपको बता दें कि राहुल पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी राहुल की पत्नी आथिया ने अपन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह मां बन गई हैं और उनको एक बेटी हुई है। इस वजह से राहुल वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ हैं। राहुल दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए थे और उन्होंने टीम के साथ विशाखापट्टनम में अभयास भी किया था। उनके लिए सब सही चल रहा था पर आज सुबह उन्हें अचानक से अपने घर लौटना पड़ा। इसके बाद आज शाम तक खबर आई की उनकी पत्नी ने बेटी का जन्म दिया है।