मस्क ने बेचा X,44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, 600 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स

AbhijitTechWorldAmericasU.S.News4 weeks ago23 Views

वॉशिंगटन : दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलॉन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था)अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI को 33 बिलियन डॉलर यानी, करीब 2.82 लाख करोड़ रुपए में बेच दिया है। यह एक ऑल-स्टॉक डील है, जिसका मतलब है कि इसमें नकदी की बजाय शेयरों का लेन-देन हुआ है। मस्क ने X पर पोस्ट में कहा- xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज, हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, वितरण और प्रतिभा को एक साथ लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। बेहतर AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की बड़ी पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा।

पूरी डील को कुछ इस तरह से समझे

इलॉन मस्क ने X (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। आज के हिसाब से ये रकम ₹3.76 लाख करोड़ होती है। xAI को मस्क ने 2023 में शुरू किया था, जिसका लक्ष्य AI के जरिए ब्रह्मांड के बारे में हमारी समझ को बढ़ाना है। कंपनी ने ग्रोक जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स विकसित किए हैं। इससे X के निवेशकों को xAI में शेयर मिलेंगे। X की वैल्यू 33 बिलियन डॉलर तय की गई है, जो इसके 45 बिलियन डॉलर के कुल मूल्य से 12 बिलियन डॉलर कर्ज घटाकर निकाला गया है। xAI की वैल्यू 80 बिलियन डॉलर है।

मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद उन्होंने कई बदलाव किए एक नजर

कर्मचारियों को निकाला,ब्लॉक अकाउंट को अन-ब्लॉक किया

27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। जब मस्क ने एक्स की कमान संभाली थी, तो उसमे करीब 7500 एम्पलाई थे, लेकिन अब 2500 के करीब ही बचे हैं। नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया था। उन्होंने एक्स पर ट्रंप की वापसी को लेकर एक पोल किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया था।

ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की,ब्लू चेक मार्क हटाया

12 दिसंबर 2022 को इलॉन मस्क ने कुछ देशों में 8 डॉलर प्रति महीने में ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया था। फरवरी 2023 में इसे भारत में वेब यूजर्स के लिए 650 रुपए मोबाइल के लिए 900 रुपए महीने में लॉन्च किया था। इसमें ब्लू टिक, लंबे वीडियो पोस्ट समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं। मस्क ने बाद में इस सर्विस का नाम ट्विटर ब्लू से बदलकर X प्रीमियम कर दिया।
20 अप्रैल 2023 को मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म से सभी लीगेसी ब्लू चेक मार्क हटा दिए थे। ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व था। मस्क ने इसे सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ दिया था। अब सब्सक्रिप्शन वाले यूजर को ट्विटर की टीम के रिव्यू के बाद ही ब्लू चेकमार्क मिलता है।

लिंडा को CEO बनाया व कंपनी का नाम और लोगो बदला

5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने कंपनी के CEO के तौर पर जॉइन किया था। इससे पहले वो NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं। लिंडा को मस्क ने कंपनी का CEO बनाया था। लिंडा से पहले वो खुद ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 24 जुलाई 23 को इलॉन मस्क ने सबसे बड़ा बदलाव करते हुए ‘ट्विटर’ का नाम और लोगो बदलकर X कर दिया था। नाम बदलने पर मस्क ने कहा था- आने वाले महीनों में ट्विटर सभी तरह की फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करेगी। ऐसे में ट्विटर नाम का कोई मतलब नहीं है। वहीं CEO लिंडा याकारिनो ने कहा- AI पावर्ड ‘X’ हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा जिनकी हम अभी कल्पना करना शुरू कर रहे हैं।

कैरेक्टर, पोस्ट पढ़ने की लिमिट और वीडियो अपलोड की लिमिट बढ़ाई

मस्क ने पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 25,000 कर दी है। जब ये कंपनी बनी थी तब कैरेक्टर लिमिट 140 थी। पोस्ट पढ़ने की लिमिट भी अप्लाय की है। वेरिफाइड यूजर एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। अनवैरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ सकते हैं। इलॉन मस्क ने वीडियो भी अपलोड करने सीमा को बढ़ा दिया है। प्रीमियम यूजर्स 4 घंटे तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। नॉन-प्रीमियम यूजर्स के लिए सीमा 140 सेकंड है। X ने शॉर्ट वीडियो फीचर शुरू किया। इसमें एक डेडिकेटेड “Videos” टैब जोड़ा गया है।

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...