पाकिस्तान के राष्ट्रपति Asif Ali Zardari तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

AbhijitWorldNewsAsia3 months ago29 Views

कराची : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद करची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के हवाले से मंगलवार को बताया कि 69 साल के आसिफ अली जरदारी को बुखार और संक्रमण की शिकायत हुई। इस वजह से उन्हें कराची से करीब 300 किलोमीटर दूर नवाबशाह से अस्पताल लाया गया। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपीपी) के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टेलीफोन पर राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

जरदारी की तबीयत पर बारीकी से नजर रख रहे डॉक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जरदारी की कई मेडिकल जांच की गई और डॉक्टर उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। वह सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के लिए नवाबशाह गए थे। इससे पहले रविवार को उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की थी।
विज्ञापन

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...