नई दिल्ली : हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी 4 सेविंग्स स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप निवेश कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं.पैसों का निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. हर इंसान को अपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा एक अच्छी स्कीम में जरूर निवेश करना चाहिए. मार्केट में निवेश करने करने के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद हैं. कई लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो कई लोग बैंक एफडी में निवेश करते हैं. निवेश करने के लिए भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा भी कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है. साथ में मिलने वाला रिटर्न भी काफी अच्छा होता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी 4 सेविंग्स स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप निवेश कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF पोस्ट ऑफिस की काफी लोकप्रिय स्कीम है. इस स्कीम में निवेश किए गए पैसों पर 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में आप हर साल 500 रुपये से 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस TD स्कीम
पोस्ट ऑफिस TD स्कीम भी पोस्ट ऑफिस की काफी लोकप्रिय स्कीम है. इस स्कीम में आप 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपको 6.9 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर तक रिटर्न मिलता है.
किसान विकास पत्र (KVP)
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में आप निवेश करके अपने पैसों को डबल भी कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको 115 महीने का इंतजार करना होगा. इस स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें ब्याज दरें 7.5 प्रतिशत हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना में आप अपनी 10 साल या उससे कम उम्र की बेटी का खाता खुलवा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको 8.2 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है, जो बाकी स्कीम से काफी ज्यादा है.