10 से 20 लाख तक के लोन पर कितनी घटेगी EMI? RBI की नई पॉलिसी से कितना होगा फायदा?

Abinash ChauhanBusinessNews2 weeks ago16 Views

RBI monetary policy update

नई दिल्ली: महंगाई और लगातार बढ़ती ईएमआई से जूझ रहे आम लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती का फैसला लिया है। अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गया है। इस 0.25% की कटौती से बैंकों की लोन देने की लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा।

इस बदलाव के बाद होम लोन और कार लोन जैसे कर्ज सस्ते हो जाएंगे, जिससे लोगों की मासिक किस्त यानी ईएमआई में हज़ारों रुपये तक की बचत हो सकती है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई ग्राहक एसबीआई से 15 लाख रुपये का कार लोन 7 साल की अवधि के लिए लेता है, तो अब उसे पहले की तुलना में करीब 16,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। आइए जानते हैं कि 10 लाख, 15 लाख और 20 लाख रुपये के लोन पर नई ब्याज दरें कितनी राहत देंगी।

10 लाख के कार लोन पर कितनी राहत
अगर आपने 10 लाख रुपए कार लोन लिया हुआ है. मौजूदा समय में 7 साल के लोन पर 9.20 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपकी लोन ईएमआई 16,191 रुपए होगी. अब जब ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हुई है, जो ब्याज दरें कम होकर 8.95 फीसदी पर आ जाएंगी. जिसके बाद आपकी लोन ईएमआई 16,064 रुपए पर आ जाएगी. इसका मतलब है कि आपको कार लोन पर हर महीने 127 रुपए की राहत मिलेगी. इसका मतलब है कि आपको पूरे लोन पर 10,668 रुपए की सेविंग होगी.

15 लाख के कार लोन पर कितनी ईएमआई
अब लोन की वैल्यू को बढ़ाते हुए 15 लाख रुपए करें तो मौजूदा समय में 7 साल के लोन पर 9.20 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपकी लोन ईएमआई 24,286 रुपए होगी. 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद एसबीआई की ब्याज दर 8.95 फीसदी होने का अनुमान है. ऐसे में आपकी कार लोन ईएमआई 24,096 रुपए पर आ जाएगी. यानी आम लोगों को इस रकम की ईएमआई पर 190 रुपए की राहत मिलेगी. इसका मतलब है कि आपको पूरे लोन पर 15,960 रुपए की सेविंग होगी.

20 लाख के कार लोन पर कितनी घटी EMI
अगर कार लोन की वैल्यू को बढ़ाकर 20 लाख रुपए करें यानी अगर कोई लग्जरी कार खरीदने के मूड में है तो मौजूदा समय में 7 साल के लोन पर 9.20 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपकी लोन ईएमआई 32,382 रुपए होगी. अब जब 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो गई है, तो ब्याज दरें कम होकर 8.95 फीसदी होंगी और आपकी लोन ईएमआई 32,127 रुपए पर आ जाएगी. इसका मतलब है कि आपको हर महीने अपनी कार लोन ईएमआई पर 255 रुपए का फायदा होगा. इसका मतलब है कि 7 साल में कार खरीदने वालों को 21,420 रुपए का फायदा होगा.

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...