यात्रियों के लिए राहत! देशभर में अब सिर्फ यूरोपियन स्टाइल बसें दौड़ेंगी

AbhijitAutoNews3 weeks ago17 Views

दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 3 अप्रैल 2025 को लोकसभा में सड़क हादसों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि अब देशभर में सिर्फ यूरोपीय मानकों वाली सुरक्षित बसें ही चलेंगी। घटिया और असुरक्षित ‘हथौड़ा छाप’ बसों पर रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रक चालकों की सुविधा के लिए एसी केबिन भी अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार की इस नई नीति से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है।
उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए देश के कई हिस्सों में बनने वाली उन बसों का उल्लेख किया जो सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित नहीं हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘अब देश में यूरोपीय मानक वाली बसें चलेंगी, हथौड़ेछाप बसें नहीं चलेंगी।’’

अब ट्रकों के केबिन में ऐसी अनिवार्य
उन्होंने ट्रक चालकों की सुरक्षा को लेकर कहा, ‘‘अब हमारे विभाग ने तय किया है कि कोई भी ट्रक एयरकंडीशन के केबिन के बिना (परिचालन के लिए) नहीं आएगा। अगर यहां (लोकसभा में) एसी नहीं होता, तो हमारी हालत क्या होती। इसलिए, हमने इसे (ट्रकों में एसी वाले केबिन) को अनिवार्य बनाया है। गडकरी ने ड्राइविंग लाइसेंस देने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि इस सिस्टम को और सख्त करने की जरूरत है, ताकि सड़कों पर सिर्फ वही लोग गाड़ी चलाएं जो पूरी तरह ट्रेंड और काबिल हों। खराब ड्राइविंग की वजह से भी हादसे बढ़ रहे हैं, और इसे रोकने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

हथौड़ा छाप बस कौन?
गडकरी का कहना था कि देश के कई हिस्सों में ऐसी बसें बनाई जा रही हैं, जो सुरक्षा के मामले में बिल्कुल लापरवाह हैं। इन बसों की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम अब ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश में सिर्फ वही बसें चलें, जो यूरोपीय मानकों पर खरी उतरें। हथौड़ेछाप बसों का जमाना खत्म होने जा रहा है।” उनका इशारा उन बसों की तरफ था, जो सस्ते में और जल्दबाजी में बनाई जाती हैं, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं।

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.
Donations

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...