Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक्टर ललित मनचंदा ने की ख़ुदकुशी

AbhijitEntertainmentNews3 months ago25 Views

मेरठ : पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अहम् किरदार निभा चुके एक्टर ललित मनचंदा का निधन हो गया है। वे 36 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ललित ने ख़ुदकुशी की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वे उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित अपने घर पर थे। रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से लिखा है कि ललित मनचंदा की लाश उनके घर के अंदर लटकी मिली है। हालांकि, एक्टर के पास से किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वैसे ही वे मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लोकल मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, बीते कुछ महीनों से ललित मनचंदा मानसिक तनाव और पर्सनल इश्यूज से जूझ रहे थे। दावा किया जा रहा है कि वे आर्थिक तंगी में भी थे।

कई फिल्मों-टीवी शोज में किया था ललित मनचंदा ने काम
बताया जा रहा है कि ललित मनचंदा ने सिर्फ टीवी शोज ही नहीं, कई फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, उनके रोल छोटे-छोटे थे, लेकिन यादगार रहे। कथिततौर पर ललित मनचंदा एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे थे और इसे लेकर वे ना केवल बेहद एक्साइटेड थे, बल्कि उन्हें इससे बेहद उम्मीदें भी थीं। पिछली बार ललित को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कैमियो करते देखा गया था। उनके निधन के बाद शो में जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो संभवतः उस वक्त क्लिक की गई थी, जब वे इस शो के लिए कैमियो शूट कर रहे थे।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...