नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी की दुनिया में हचलच मचाने के लिए Facebook, Instagram और WhatsApp की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपना खुद का AI ऐप – Meta AI लॉन्च कर कर दिया है। अब देखना होगा कि क्या ये ऐप ChatGPT को टक्कर दे पाएगा. Meta AI ऐप को स्मार्टफोन पर Facebook, Instagram, Messenger और WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म में भी जोड़ा गया है. इसका मतलब आप अपने सोशल मीडिया ऐप पर ही AI से सवाल पूछ सकते हैं। कंटेंट लिखवा सकते हैं या किसी टॉपिक पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Meta AI क्या है?
Meta AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जो बिल्कुल ChatGPT की तरह काम करता है. इसमें आप कुछ भी पूछ सकते हैं—जैसे कि मौसम, करियर सलाह, ट्रैवल प्लान, कविता लिखवाना, फोटो बनवाना तक सब कराया जा सकता है. ये Meta के अपने LLM (Large Language Model) Llama 3 पर काम करता है, जो एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी है।
ऐप की खास बातें
ये ऐप अभी अमेरिका और कुछ सेलेक्टेड देशों में iOS और Android पर अवेलेब है. इसमें रियल-टाइम वेब सर्च का फीचर है। जिससे ये लेटेस्ट जानकारी भी दे सकता है. इस पर आप फोटो बना सकते हैं। खास बात ये है कि आपके दोस्त देख सकेंगे कि आपने AI से क्या पूछा, जिससे चैट और भी दिलचस्प हो सकती है (हालांकि आप चाहें तो इसे प्राइवेट भी रख सकते हैं).
Meta के मुताबिक, आपकी चैट किसी के भी साथ तब तक शेयर नहीं की जाएगी जब तक आप खुद परमिशन न दें। आप चाहें तो अपनी AI चैट्स को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उनकी देख भी सकते हैं।
वॉयस मोड पर चैटिंग होगी आसान
Meta AI में नया वॉयस मोड ऐड किया गया है। आप बोलकर भी चैटबॉट से सवाल पूछ सकते हैं. अच्छी बात ये है कि AI भी आपको बोलकर जवाब देगा. इसके लिए Meta ने full-duplex speech टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से बातचीत नेचुरल लगती है। ध्यान दें कि फिलहाल वॉयस फीचर केवल कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स को मिला है ये फीचर अभी अपने टेस्टिंग फेज में है।