रविवार सुबह 11.54 Bengaluru-Kamakhya Superfast Express ट्रैन ओडिशा में मंगुली पैसेंजर हॉल्ट जोकि चौद्वार इलाके में पड़ता है के पास पटरी से उतर गयी.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया की कामाख्या एक्सप्रेस (15551) के 11(B-6 से B-14 ) डिब्बे पटरी से उतर गए है. अभी तक कोई भी यात्री के घायल होने की खबर सामने नहीं आयी है.
रेस्क्यू ऑपरेशन टीम और मेडिकल टीम को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. DRM Khurda Road, GM/ECoR और अन्य बड़े अधिकारी भी दुर्घटनास्थल पर पहुँच रहे है.
ECoR ने यात्रियों और उनके परिवार वालो के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.
खुर्दा रोड – 06742492245
भुवनेश्वर- 8455885999
भद्रक – 9437443469
पलासा – 9237105480
जाजपुर क्योंझर रोड – 9124639558
कटक – 8991124238, 7205149591