मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को श्रीनगर के प्रसिद्ध ट्यूलिप शो-2025 का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के बाद पहले ही दिन करीब एक लाख से ज्यादा प्रयटक इस अदभुत गार्डन को ढकने के लिए पहुंचे.
ये गार्डन ज़बरवान रेंज की तलहटी में बसा हुआ है और इस ट्यूलिप गार्डन में करीब पन्द्रह लाख से भी ज्यादा ट्यूलिप बल्ब लगाये गये है. जिसमें 74 से अधिक ट्यूलिप किस्में है, और ये सब 55 हेक्टेयर में फैले हुए है.
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन का इतिहास
इस ट्यूलिप गार्डन की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 2007 में पर्यटन और फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. पहले इस गार्डन को सिराज बाग के नाम से भी जाना जाता था. 2024 में इस गार्डन को देखने के लिए करीब 4.65 लाख सैलानियों आये थे, जोकि 1 लाख ज्यादा थे 2023 से.
कैसे करे बुकिंग
ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए आपको टिकट खरीदनी पड़ती है जो आप अब ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. फ्लोरीकल्चर विभाग के डायरेक्टर शकील-उल-रहमान के अनुसार अधिकारियों ने श्रीनगर हवाई अड्डे सहित कई स्थानों पर ऑनलाइन और क्यूआर कोड आधारित बुकिंग प्रणाली शुरू कर दी है. अधिक जानकारी के लिए आप जम्मू और कश्मीर की टूरिज्म वेबसाइट www.jktdc.co.in पर जा सकते हैं.