अहमदाबाद: आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस निर्धारित ओवर में 232/5 रन बना पाई। और 11 रन से यह मैच हार गई।
श्रेयस अय्यर और शशांक बेहतरीन साझेदारी
श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की 81* रनों की साझेदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 244 रनों का लक्ष्य दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। यह आईपीएल में अहमदाबाद में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। पंजाब ने इस मामले में गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 233 रन बनाए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की शानदार पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल का अहमदाबाद में सर्वोच्च स्कोर बनाया है। श्रेयस ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और 42 गेंदों पर पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। उनका साथ अंत में शशांक ने भी बखूबी निभाया जिन्होंने 16 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के दम पर नाबाद 44 रन बनाए।
Gujarat की तरफ से साई सुदर्शन और बटलर की पारी गई बेकार
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। मैक्सवेल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में गिल को प्रियांश आर्या के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 14 गेंदों में 33 रन बनाए।इसके बाद मोर्चा जोस बटलर और साई सुदर्शन ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अर्शदीप सिंह ने तोड़ा। उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे सलामी बल्लेबाज सुदर्शन को 74 रन के निजी स्कोर पर रोका। वहीं, विकेटकीपर जोस बटलर ने अंत तक गुजरात की टीम को मजबूती देने का काम किया। उनका साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने दिया इस मैच में बटलर ने 54, रदरफोर्ड ने 46, राहुल तेवतिया ने छह रन बनाए। वहीं, शाहरुख खान और अरशद खान क्रमश: छह और एक रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके जबकि मार्को यानसेन और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली। गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब किंग्स की टीम ने 11 रन से मैच अपने नाम किया।
पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया
डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह और विजयकुमार विशक की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की 81* रनों की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। यह पंजाब का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। पिछले सत्र में पंजाब ने केकेआर के खिलाफ 262/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर सिर्फ 232 रन ही बना सकी।
इंपैक्ट खिलाड़ी विजय कुमार विशाक 12 गेंदों में पलटा खेल
विजय कुमार विशाक बतौर इंपैक्ट खिलाड़ी मैदान पर आए. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें 15वें ओवर में गेंदबाजी पर लगाया. इस खिलाड़ी ने हैरतअंगेज गेंदबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जॉस बटलर और शेरफाने रदरफोर्ड को बांधकर रख दिया. विजय कुमार के आने से पहले गुजरात के इन दो बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 87 रन कूटे हुए थे लेकिन 15 से 17 ओवर के बीच पंजाब ने महज 18 रन ही खर्च किए. विजय कुमार ने अपने पहले ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने 6 रन ही दिए. बड़ी बात ये है कि रदरफोर्ड के खिलाफ उन्होंने इस ओवर में लगातार 3 बॉल डॉट कर दी. बस यहीं से गुजरात की हार तय हो गई. अपने तीसरे ओवर में विजय कुमार ने 18 रन दिए लेकिन वो पहले दो ओवर में काम पूरा कर चुके थे. विजय कुमार के खिलाफ इसलिए गुजरात के बल्लेबाज रन नहीं बना सके क्योंकि उन्होंने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर की जिसे बटलर और रदरफोर्ड जैसे तूफानी बल्लेबाज भी नहीं झेल पाए और अंत में पंजाब ने 11 रनों से मैच जीता.
आखिरी ओवर में 2 विकेट गिरे
पंजाब ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने गुजरात को 11 रन से हराया। मैच के आखिरी ओवर में दो विकेट गिरे। पहली बॉल पर राहुल तेवतिया रन आउट हुए। फिर अर्शदीप ने रदरफोर्ड को बोल्ड कर दिया।