जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित, पहले भी आ चुका है नाम

AbhijitAsiaWorldNews8 months ago65 Views

नई दिल्ली : जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।पिछले साल दिसंबर में स्थापित समूह ‘पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस’ (पीडब्ल्यूए) के सदस्य (जो नॉर्वे के राजनीतिक दल पार्टीएट सेंट्रम से भी जुड़े हैं) ने 72 वर्षीय खान के नामांकन की घोषणा की। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दोबारा नामित किया गया है। उन्हें मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके प्रयासों के लिए शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इमरान खान अगस्त 2023 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उन पर 100 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।

पहले भी नामित हो चुके हैं इमरान खान
इमरान खान को 2019 में दक्षिण एशिया में शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान को अगस्त 2023 से जेल में रखा गया है। उन पर भ्रष्टाचार समेत कई मामलों में 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इसमें पाकिस्तानी सेना पर हमले की साजिश रचने का आरोप भी शामिल है।

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Sidebar Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...